Last Updated: Friday, June 28, 2013, 10:14

किंग्सटन (जमैका) : वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि वेस्टइंडीज शुक्रवार को यहां शुरू होने वाली वनडे त्रिकोणीय सीरीज में घरेलू हालातों का फायदा उठाकर अपनी धाक जमाने की कोशिश करेगी। इसमें चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता भारतीय टीम और श्रीलंका दो अन्य टीमें भाग लेंगी। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी।
गेल ने कहा, हम इंग्लैंड में जिस तरह बाहर हुए थे, वह निराशाजनक था और अब यह नया टूर्नामेंट है। हर कोई नयी शुरूआत करेगा और रविवार को हम चैम्पियंस ट्रॉफी के चैम्पियन के खिलाफ होंगे जो काफी दिलचस्प मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, हमें अपने घरेलू हालात का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करना चाहिए। वे यहां सहज नहीं होंगे और हमें उन पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाना होगा और उन्हें बताना होगा कि यह हमारा मैदान है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 10:14