Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 15:17

मुंबई : अमिताभ चौधरी की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नवगठित 26 सदस्यीय मार्केटिंग समिति की कल यहां होने वाली बैठक में भारत में अगले छह महीने तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के नये टाइटल प्रायोजक पर फैसला लिया जायेगा। मौजूदा टाइटल प्रायोजक एयरटेल के अनुबंध के नवीनीकरण से इनकार के बाद बीसीसीआई ने कारपोरेट समूहों से नयी बोलियां मंगवाई थी।
ये बोलियां इस साल एक अक्तूबर से 31 मार्च 2014 तक होने वाले मैचों के लिये हैं। बोर्ड ने बताया कि इन पर कल 12 बजे फैसला लिया जायेगा। एयरटेल ने एक सितंबर 2010 से 31 मार्च 2013 मे भारत में होने वाले सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रायोजन अधिकार प्रति मैच 3 . 33 करोड़ रुपये की दर से खरीदे थे।
भारत के घरेलू मैचों (टेस्ट, वनडे, टी20) की बेसप्राइज दो करोड़ रुपये प्रति मैच रखी गई है। भारत को अगले छह महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ सात वनडे और एक टी20 मैच, वेस्टइंडीज से दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं। प्रायोजन अधिकार के तहत ईरानी कप, रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे, देवधर ट्रॉफी और राजसिंह डुंगरपूर ट्राफी भी आयेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 14:53