घायल तिवारी की जगह रायुडू टीम इंडिया में-Rayudu replaces Tiwary for T20I series against England

घायल तिवारी की जगह रायुडू टीम इंडिया में

घायल तिवारी की जगह रायुडू टीम इंडिया मेंनई दिल्ली : अंबाती रायुडू को घायल बल्लेबाज मनोज तिवारी की जगह इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने एक बयान में कहा, मांसपेशी में खिचाव के कारण मनोज तिवारी एयरटेल टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह अंबाती रायुडू को शामिल किया है। रायुडू इस समय रणजी ट्राफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे हैं।

तिवारी की मांसपेशियों में चोट लगी है और वह फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में समग्र रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए बेंगलूर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं। तिवारी ने कहा, ‘‘एमआरआई रिपोर्ट आ गई है और मैं बेंगलूर के लिए रवाना हो रहा हूं। रिपोर्ट देखने के बाद फिजियो नितिन पटेल जो कहेंगे मैं वैसा करूंगा। फिलहाल लग रहा है कि हफ्ते लगेंगे।’’

बंगाल का यह कप्तान अगर छह हफ्ते के लिए बाहर रहता है तो इसका मतलब हुआ कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला और इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। कल राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान तिवारी दर्द से काफी परेशान थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 15:48

comments powered by Disqus