Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 15:18
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी की जगह आर विनय कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिये भारतीय टीम में चुना गया है । बालाजी के पैर में चोट लगी है ।
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने एक बयान में कहा कि एल बालाजी को पैर में चोट लगी है लिहाजा वह इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे । उन्होंने कहा कि चयन समिति ने उनकी जगह आर विनय कुमार को टीम में शामिल किया है । बालाजी ने रणजी ट्राफी में तमिलनाडु के लिये चार मैचों में 11 विकेट लिये हैं । वहीं विनय ने इतने ही मैचों में कर्नाटक के लिये 17 विकेट चटकाये हैं ।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच क्रमश: पुणे और मुंबई में 20 और 22 दिसंबर को होंगे । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 15:18