घोषाल और चिनप्पा बने राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियन

घोषाल और चिनप्पा बने राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियन

घोषाल और चिनप्पा बने राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियन जयपुर: मौजूदा चैंपियन सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने 61वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में शुक्रवार को क्रमश: पुरुष और महिला एकल में अपने खिताबों का सफलतापूर्वक बचाव किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त घोषाल ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए महेश मगांवकर को 11-2, 11-1, 11-7 से हराकर रिकार्ड नौवीं बार राष्ट्रीय खिताब जीता। उन्हें इस जीत पर एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला।

चिनप्पा को भी जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने महिला एकल के फाइनल में अपराजिता बालमुरूकन को 11-8, 11-9, 11-6 से पराजित किया। घोषाल ने जीत के बाद कहा, ‘मुकाबला आसान नहीं था। स्कोर देखकर लगता है कि यह एकतरफा मैच था लेकिन महेश अच्छा खेला और उसने अपनी क्षमता दिखायी।’

चेन्नई की चिनप्पा ने अपराजिता को केवल 30 मिनट में हराकर 12वां राष्ट्रीय खिताब जीता। अपराजिता ने पहले दो गेम में शुरूआती बढ़त बनायी लेकिन चिनप्पा का अपार अनुभव काम आया। चिनप्पा ने कहा, ‘मैं आत्ममुग्ध नहीं थी। मैं जानती थी कि दीपिका (पल्लिकल) यहां नहीं है और मुझे किसी युवा के खिलाफ खेलना होगा। इसके बावजूद मैंने अपनी जीत सुनिश्चित नहीं मानी थी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 22:16

comments powered by Disqus