Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 00:33

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की जगह रोजर बिन्नी को चयनकर्ता बनाया जा सकता है। ऐसी अटकलें है कि चयनसमिति के वर्तमान अध्यक्ष के श्रीकांत के साथ मतभेदों के कारण अमरनाथ अब इस पद पर काबिज नहीं हो पाएंगे।
बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी सीधे तौर पर कुछ नहीं कहना चाहता है लेकिन पता चला है कि अमरनाथ का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा क्योंकि उनके कप्तानी और चयन मसलों पर श्रीकांत के साथ मतभेद हैं। भारत की तरफ से 69 टेस्ट और 85 वनडे मैच खेलने वाले अमरनाथ को पिछले साल ही समिति में शामिल किया गया था और ऐसा माना जा रहा था कि श्रीकांत का कार्यकाल जब इस साल सितंबर में समाप्त होगा तो वह उनकी जगह चयनसमिति के अध्यक्ष बनेंगे। लेकिन अब अमरनाथ की जगह एक अन्य पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को चयन समिति का अगला अध्यक्ष बनाए जाने की बातें चल रही हैं।
बीसीसीआई के शीर्ष पदस्थ सूत्रों के अनुसार विशेषकर कप्तानी के मसले पर अमरनाथ की राय श्रीकांत और अन्य चयनकर्ताओं के समान नहीं थी। वह पिछले साल इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में करारी शिकस्त के बाद महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट कप्तानी से हटाने के पक्ष में थे। अमरनाथ ने हालांकि अन्य चयनकर्ताओं से अपने मतभेदों और बोर्ड की 14 सितंबर को होने वाली अगली एजीएम में उन्हें पांच सदस्यीय पैनल से हटाने के बारे चल रही अटकलबाजियों पर रोक लगाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि मुझे चयन मसलों पर कोई समस्या नहीं थी। मुझे चयन समिति में मेरे भविष्य को लेकर किसी तरह की अटकलबाजी का कोई ज्ञान नहीं है। मैं आपको कह सकता हूं कि कुछ चीजें होती है जो निजी होती है और उन्हें इसी तरह रहने देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 00:33