Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:52
बीजिंग : विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड सोंगा चाइना ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के मुताबिक, सोंगा और स्पेन के फेलिसियानो लोपेज के बीच शनिवार को पुरुषों की एकल स्पर्धा का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था लेकिन अस्वस्थ होने की वजह से लोपेज मुकाबले को बीच में ही छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चले गए।
लोपेज ने जब मुकाबले को बीच में छोड़ने का फैसला किया उस समय सोंगा पहला सेट 6-1 से जीत चुके थे जबकि दूसरे सेट में सोंगा 4-1 से आगे थे। इस प्रकार सोंगा आसानी के साथ फाइनल में प्रवेश कर गए। सेमीफाइनल में सोंगा का सामना विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक और जर्मनी के फ्लोरियन मायेर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:52