Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 17:40
चांगझोउ (चीन) : भारत के चार खिलाड़ी चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं। महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, सौरभ वर्मा, अजय जयराम और आर.एम.वी. गुरुसाई दत्त अंतिम-8 में पहुंच गए हैं लेकिन पारुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा है। लंदन ओलम्पिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाले कश्यप को भारत के ही गुरुसाई ने हराया। इसके अलावा तरुण कोना तथा अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी हार मिली है।
गुरुवार को महिलाओं की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेर्तसुक को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 21-7, 21-19 से पराजित किया।
अगले दौर में विश्व की 24वीं वरीय खिलाड़ी सिंधु का सामना चीन की ली जुईरेई से होगा। पुरुषों की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में सौरभ ने चीनी ताइपे के जेन हाओ सू को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-16 से शिकस्त दी।
जयराम ने सिंगापुर के जी लियांग डेरेक वोंग को 21-17, 21-9 से हराया। यह मुकाबला 36 मिनट तक चला। गुरूसाई दत्त ने दूसरे दौर के मुकाबले में हमवतन कश्यप को 16-21, 21-18, 21-4 से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटे और छह मिनट तक चला। कोना और पोनप्पा की जोड़ी मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गई। मलेशिया के जियान गुओ ओंग और यिन लू लिम की जोड़ी ने कोना और पोनप्पा की जोड़ी को 28 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-14 से पराजित किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 17:40