Last Updated: Monday, August 19, 2013, 22:14

मुंबई : ली चोंग वेई ने अभी तक इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने पहले ही दावा कर दिया है कि मौजूदा टूर्नामेंट उनके देश की चाइना लीग से कहीं बेहतर है जो काफी प्रतिष्ठित और प्रतिस्पर्धी है।
इस मलेशियाई खिलाड़ी ने कहा, मैं चाइना लीग में दो बार खेल चुका हूं। भारत में यह पहली बार है। हमारे पास टाइन बॉन, मार्क ज्वेबलर, इवानोव और कुछ भारतीय खिलाड़ी हैं। मैं चीन में खेल चुका हूं और भारत में खेल रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि भारत बेहतर है। अगले साल मुझे लगता कि आप और बेहतर हो जाओगे। चाइना लीग छह महीने तक खेली जाती है लेकिन इंडियन लीग केवल तीन हफ्ते की है। दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कहा कि वह कल यहां कृष दिल्ली स्मैशर्स के खिलाफ अपनी टीम मुंबई मास्टर्स के लिये खेलने को तैयार हैं।
ली ने कहा, कल मेरा पहला मैच है और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा खेल सकता हूं और अपनी टीम के लिये पहला अंक जीतूंगा। यह कोई व्यक्तिगत गेम नहीं है बल्कि टीम स्पर्धा है। मेरा अंक बहुत अहम है क्योंकि यह मेरी टीम के लिये पहला अंक होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 21:01