Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 16:43
बीजिंग : चीन ने अपने 12वें राष्ट्रीय खेलों का बजट 78 प्रतिशत घटा दिया है क्योंकि एक समय तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था अब धीमी पड़ती जा रही है और इसमें कोई राहत दिखायी नहीं देती।
12वें राष्ट्रीय खेलों का कुल बजट घटाकर 80 करोड़ युआन (13 करोड़ डॉलर) कर दिया गया है जो पिछले बजट से 78 प्रतिशत कम हो गया है। खेलों की आयोजन समिति ने इसकी जानकारी दी। पिछले राष्ट्रीय खेलों का बजट 59 करोड़ डॉलर था।
चीन ने पिछले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों, जिसमें बीजिंग ओलंपिक भी शामिल है, का आयोजन भव्य तरीके से किया था, जिसमें उसने काफी खर्चा किया था। जिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार राष्ट्रीय खेलों में प्रतिस्पर्धा की संख्या और ट्रेनिंग स्थल भी घटाकर 129 से 117 कर दिए गए हैं। खेलों के लिए केवल 10 नए स्टेडियमों का निर्माण कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 16:43