चुनावों में शरद पवार का समर्थन करेगा MCA सत्तारूढ़ गुट

चुनावों में शरद पवार का समर्थन करेगा MCA सत्तारूढ़ गुट

चुनावों में शरद पवार का समर्थन करेगा MCA सत्तारूढ़ गुट मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) सत्तारूढ़ गुट 18 अक्टूबर को होने वाले द्विवार्षिक चुनावों में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का समर्थन करेगा। संकेत मिल रहे हैं वर्तमान एमसीए अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष रवि सावंत उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ेंगे क्योंकि शीर्ष पद आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के लिये छोड़ा जाएगा।

संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने पीटीआई से कहा, एमसीए के वर्तमान अध्यक्ष रवि सावंत, उपाध्यक्ष विनोद देशपांडे, मैं और अन्य संयुक्त सचिव पी वी शेट्टी के अलावा भाजपा के एमएलसी आशीष शीलार सभी बाल महादालकर ग्रुप का हिस्सा हैं जिसकी योजना अन्य पदाधिकारी पदों के लिये चुनाव लड़ने की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 11:25

comments powered by Disqus