Last Updated: Friday, February 22, 2013, 15:22

चेन्नई : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (59) और कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 45) की उम्दा पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार को भारत के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में चायकाल तक पहली पारी में पांच विकेट पर 215 रन बना लिए।
मोएसिस हेनरिक्स 29 रन बनाकर कप्तान का साथ दे रहे हैं। पांचों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। अपना पहला टेस्ट खेल रहे हेनरिक्स ने 63 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है, जबकि कप्तान ने 85 गेंदों पर पांच चौके जड़े हैं। दोनों ने अपनी टीम के लिए अब तक छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े हैं।
'लोकल ब्वाय' अश्विन ने 153 रनों के कुल योग पर पांच विकेट झटकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन क्लार्क और हेनरिक्स ने उसे मुश्किल से उबारने का काम किया है।
अश्विन ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। टेस्ट मैचों में अश्विन ने छठी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। अश्विन ने भोजनकाल से पहले ही मेहमान टीम को पटरी से उतराने का प्रयास किया था। वह अपने प्रयास में काफी हद तक सफल भी रहे थे, लेकिन शेन वॉटसन और वार्नर ने उनके इस प्रयास को पूरी तरह सफल नहीं होने दिया था।
आस्ट्रेलिया ने एक समय 72 रन के कुल योग पर दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन वार्नर और वॉटसन ने भोजनकाल तक स्कोर को दो विकेट पर 126 रनों तक पहुंचा दिया था।
भोजनकाल के बाद अश्विन ने 28 के निजी और 126 के कुल योग पर वॉटसन को पगबाधा आउट किया। वॉटसन ने 60 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इसके बाद 131 रन के कुल योग पर अश्विन ने वार्नर को चलता किया।
वार्नर ने अपनी 59 रनों की पारी में 93 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। वार्नर और वॉटसन ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद अश्विन ने 153 के कुल योग पर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (12) को आउट कर मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया। वेड और क्लार्क के बीच पांचवें विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हुई।
इससे पहले, एड कोवान (29) और वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े, लेकिन कोवान को अश्विन ने अपनी एक फिरकी पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों स्टम्प करा दिया। कोवान ने 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद 72 रन के कुल योग पर अश्विन ने आस्ट्रेलिया को एक और तगड़ा झटका देते हुए अच्छी लय में चल रहे फिलिप ह्यूज को बोल्ड कर दिया। ह्यूज सिर्फ छह रन बना सके।
आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी हेनरिक्स और भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं, जबकि भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। हरभजन 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले 10वें भारतीय हैं।
दक्षिण एशिया में क्रिकेट का प्रमुख गढ़ माने जाने वाले चिदम्बरम स्टेडियम में भारत का रिकार्ड शानदार रहा है। उसने बीते 28 साल में इस मैदान पर सिर्फ एक टेस्ट मैच (1999, पाकिस्तान के खिलाफ) गंवाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 11:47