चेन्नई टेस्ट : आस्ट्रेलिया की पारी 380 रन पर सिमटी, अश्विन चमके

चेन्नई टेस्ट : आस्ट्रेलिया की पारी 380 रन पर सिमटी, अश्विन चमके

चेन्नई टेस्ट : आस्ट्रेलिया की पारी 380 रन पर सिमटी, अश्विन चमकेचेन्नई : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को निराश करते हुए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी टीम का स्कोर 380 रन तक पहुंचाया।

आस्ट्रेलिया ने सुबह सात विकेट पर 316 रन से आगे खेलते हुए 38 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और इस बीच 64 रन जोड़े। हालांकि कुछ फैसले फिर से उनके पक्ष में गया जिससे भारत को निराशा हाथ लगी।

माइकल क्लार्क ने 130 रन बनाए जो भारतीय सरजमीं पर किसी भी आस्ट्रेलियाई कप्तान का सर्वोच्च स्कोर है। जेम्स पैटिनसन और नाथन लियोन की आखिरी जोड़ी क्रीज पर होने के कारण लंच देर से लिया गया। इस जोड़ी के आउट होते ही लंच ले लिया गया।

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 103 रन देकर सात विकेट लिये। रविंदर जडेजा ने 71 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हरभजन सिंह भी अपने 100वें टेस्ट मैच में एक विकेट लेने में सफल रहे।

क्लार्क और पीटर सिडल (19) ने लगभग डेढ़ घंटे तक विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने जडेजा की गेंद पर गलत शाट खेलकर अपना विकेट गंवाया।

क्लार्क ने जडेजा की गेंद उनके सिर के ऊपर से छह रन के लिये भेजनी चाही लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर हवा में लहरा गयी और लांग आफ पर भुवनेश्वर कुमार ने उसे कैच में बदल दियां क्लार्क ने अपनी पारी में 246 गेंदों का सामना किया तथा 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने सिडल के साथ आठवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 11:53

comments powered by Disqus