Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 14:40
चेन्नई : भारत के साथ एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में हरफनमौला खिलाड़ी मोएसिस हेनरिक्स पदार्पण करेंगे। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश की पुष्टि की, जिसमें नाथन लियोन के रूप में एकमात्र स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।
आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन और कप्तान माइकल क्लार्क ने काफी विचार-विमर्श के बाद इस टेस्ट के लिए चार तेज गेंदबाजों को मौका देने का फैसला किया है। हेनरिक्स के अलावा बाकी के तीन गेंदबाज-पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क और जेम्स पैटिंसन हैं।
हेनरिक्स ने हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ते हुए अंतिम-11 में जगह बनाई है। इंडियन प्रीमियर लीग की बोली में इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मैक्सवेल को 12वां खिलाड़ी घोषित किया गया है। इसके अलावा जेवियर डोर्थी, मिशेल जानसन, जैक्सन बर्ड और उस्मान ख्वाजा भी अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ही साफ कर दिया था कि लगभग तीन साल तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन अब चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे और पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी डेविड वार्नर और एड कोवान की होगी।
आस्ट्रेलियाई टीम : (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) डेविड वार्नर, एड कोवान, फिलिप ह्यूज, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोएसिस हेनरिक्स, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, जेम्स पैटिंसन और नेथन लियोन। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 14:40