Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 14:01

चेन्नई : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 113) की नायाब कप्तानी पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को जारी पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 227 रन बनाए। धोनी ने अपने करियर की सबसे अच्छी पारियोंे में से एक को अंजाम तक पहुंचाते हुए 125 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए।
रविचंद्रन अश्विन ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली। अश्विन ने कप्तान के साथ सातवें विकेट के लिए 125 रन जोड़े। अश्विन की 39 गेंदों की पारी में दो चौके शामिल हैं। कप्तान और अश्विन ने भारत को ऐसे मौके पर सहारा दिया, जब उसने 102 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे। 102 रनों के कुल योग पर सुरेश रैना (43) का विकेट गिरा था, जो 88 गेंदों पर दो चौके लगाने में सफल रहे थे।
रैना और कप्तान ने छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की थी। यह साझेदारी ऐसे वक्त में सामने आई थी, जब टीम 29 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद बुरे दौर से गुजर रही थी। पाकिस्तान ने इससे पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने सिर्फ 17 रन के योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गंवा दिए। सहवाग चार रन बनाकर और गंभीर आठ रन बनाकर आउट हुए।
स्कोर बोर्ड में अभी दो और रन जुड़े थे कि विरोट कोहली भी चलते बने। वह खाता भी नही खोल सके। युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके। 20 रन के कुल योग पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने दो रन बनाए। कोहली और युवराज के बाद रोहित शर्मा भी चलते बने। वह चार रन ही बना सके। जुनैद खान ने अब तक चार विकेट झटके हैं जबकि एक-एक विकेट मोहम्मद इरफान और मोहम्मद हफीज केखाते में गया।
इससे पहले, जुनैद खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारतीय टीम को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया है। पाकिस्तान ने सिर्फ 29 रन के कुल योग पर भारत के पांच शीर्ष बल्लेबाजों को चलता कर इस हाल के लिए मजबूर किया।
पाकिस्तान ने इससे पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने सिर्फ 17 रन के योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गंवा दिए। सहवाग चार रन बनाकर और गंभीर आठ रन बााकर आउट हुए।
स्कोर बोर्ड में अभी दो और रन जुड़े थे कि विरोट कोहली भी चलते बने। वह खाता भी नही खोल सके। युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके। 20 रन के कुल योग पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने दो रन बनाए।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को शामिल किया गया। पिच में नमी के कारण टॉस एक घंटा देरी से सुबह 9.30 बजे हुआ, जिसके परिणामस्वरूप मैच 10 बजे शुरू हुआ। चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 10:05