चेन्नई वनडे : धोनी पर भारी पड़ा जमशेद का शतक, 6 विकेट से जीता पाकिस्तान

चेन्नई वनडे : धोनी पर भारी पड़ा जमशेद का शतक, 6 विकेट से जीता पाकिस्तान

चेन्नई वनडे : धोनी पर भारी पड़ा जमशेद का शतक, 6 विकेट से जीता पाकिस्तानचेन्नई : जुनैद खान की तूफानी गेंदबाजी के बाद नासिर जमशेद के नाबाद शतक की मदद से पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां भारत को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

सलामी बल्लेबाज जमशेद ने 132 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेलने के अलावा यूनिस खान (58) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 121 गेंद पर 112 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने 228 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। जमशेद ने शोएब मलिक (35 गेंद में नाबाद 34) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 56 रन की अटूट साझेदारी की।

इससे पहले भारत ने शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (125 गेंद में नाबाद 113 रन) के नाबाद शतक की मदद से छह विकेट पर 227 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से जुनैद ने नौ ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। टी-20 में जानदार पदार्पण करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले वनडे को भी यादगार बनाते हुए इनस्विंग होती अपनी पहली गेंद पर ही मोहम्मद हफीज (00) को बोल्ड कर दिया जिन्होंने गेंद को खेलने को कोई रुचि नहीं दिखाई। वह सदगोपन रमेश के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे में अपनी पहली गेंद पर विकेट चटकाया।

अंपायर बिली बोडेन ने अगली गेंद पर अजहर अली (09) के खिलाफ भुवनेश्वर की पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी और गेंद चार रन के लिए चली गई। पहले 10 ओवर में सिर्फ यही गेंद बाउंड्री तक पहुंची। अजहर और जमशेद ने इसके बाद विकेट पर टिकने को तरजीह दी। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 21 रन तक पहुंचाया। धोनी ने भुवनेश्वर को लंबा स्पैल दिया जिसका फायदा उन्हें 11वें ओवर में मिला जब अजहर उनकी गेंद को हवा में लहरा गए और मिड विकेट पर रोहित ने आसान कैच लपका। भुवनेश्वर ने सात ओवर के स्पैल में केवल 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिसमें तीन ओवर मेडन रहे।

अनुभवी यूनिस ने इसके बाद क्रीज पर कदम रखा और मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करते हुए टीम के ऊपर बना दबाव हटाया। जमशेद 24 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सहवाग ने पहली स्लिप में उनका कैच लपका। गेंद जमशेद के बल्ले का किनारा लेने के बाद स्लिप में पहुंची थी लेकिन अंपायर ने अश्विन की अपील ठुकरा दी।

यूनिस ने इशांत शर्मा पर चौके के साथ खाता खोलने के बाद युवराज सिंह पर लगातार दो चौके मारे। उन्होंने जमशेद के साथ मिलकर 26वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। जमशेद ने अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ 76 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि यूनिस ने रैना के ओवर में दो छक्के जड़कर 53 गेंद में अपना 48वां अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान को अंतिम 20 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 95 रन की दरकार थी। धोनी ने ऐसे में गेंद अशोक डिंडा को थमाई जिन्होंने तीसरी गेंद पर ही यूनिस को मिडविकेट पर अश्विन के हाथों कैच करा दिया। यूनिस ने 60 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा।

जमशेद को 68 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब प्वाइंट पर युवराज ने डिंडा की गेंद पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। अश्विन ने आठ रन के निजी स्कोर पर शोएब मलिक को धोनी के हाथों कैच कराया लेकिन यह नो बॉल हो गई। जमशेद ने डिंडा की गेंद पर एक रन के साथ 127 गेंद में अपना दूसरा शतक पूरा किया और फिर मलिक के साथ मिलकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत की ओर से भुवनेश्वर ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। डिंडा और इशांत को एक एक विकेट मिला।

इससे पहले, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 113) की नायाब कप्तानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 227 रन बनाए।

धौनी ने अपने करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक को अंजाम तक पहुंचाते हुए 125 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए। रविचंद्रन अश्विन ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली। अश्विन ने कप्तान के साथ सातवें विकेट के लिए 125 रन जोड़े। अश्विन की 39 गेंदों की पारी में दो चौके शामिल हैं।

कप्तान और अश्विन ने भारत को ऐसे मौके पर सहारा दिया, जब उसने 102 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे। 102 रनों के कुल योग पर सुरेश रैना (43) का विकेट गिरा था, जो 88 गेंदों पर दो चौके लगाने में सफल रहे थे। रैना और कप्तान ने छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की थी। यह साझेदारी ऐसे वक्त में सामने आई थी, जब टीम 29 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद बुरे दौर से गुजर रही थी।

पाकिस्तान ने इससे पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने सिर्फ 17 रन के योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गंवा दिए। सहवाग चार रन बनाकर और गंभीर आठ रन बनाकर आउट हुए। स्कोर बोर्ड में अभी दो और रन जुड़े थे कि विरोट कोहली भी चलते बने। वह खाता भी नही खोल सके। युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके। 20 रन केकुल योग पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने दो रन बनाए।

कोहली और युवराज के बाद रोहित शर्मा भी चलते बने। वह चार रन ही बना सके। जुनैद खान ने चार विकेट झटके जबकि एक-एक विकेट मोहम्मद इरफान और मोहम्मद हफीज के खाते में गया। पिच में नमी के कारण टॉस एक घंटा देरी से सुबह 9.30 बजे हुआ, जिसके परिणामस्वरूप मैच 10 बजे शुरू हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 18:26

comments powered by Disqus