Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 06:56
म्यूनिख (जर्मनी) : चेल्सी फुटबाल क्लब ने कल यहां बायर्न म्यूनिख का सपना तोड़कर उसके घरेलू स्टेडियम में पहला चैम्पियंस लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा जिसमें दिदिएर द्रोग्बा उसके लिए नायक रहे।
बायर्न एलियांज एरीना में खचाखच भरे स्टेडियम में 120 मिनट में परिणाम नहीं निकल सका क्योंकि दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। इसके बाद द्रोग्बा ने शूट आउट की निर्णायक पेनल्टी में गोल कर चेल्सी को खिताब जीतने में मदद की। द्रोग्बा ने 88वें मिनट में बराबरी गोल दागकर चेल्सी को बचाया था क्योंकि इससे पहले लग रहा था कि बायर्न म्यूनिख के लिए थामस मूलर का गोल निर्णायक साबित होगा। इससे दोनों टीमें 90 मिनट के मैच के बाद 1-1 से बराबरी पर थी।
बायर्न म्यूनिख के लिए यह हार काफी निराशाजनक रही जिसमें उनके मिडफील्डर बास्टियन श्वेंस्टाइगर अंतिम किक में चूक गए जिससे द्रोग्बा को चेल्सी के महान खिलाड़ियों की सूची में स्थान पक्का करने का मौका मिला। चेल्सी के गोलकीपर पेट्र चेच भी उसके लिए एक और हीरो रहे जिन्होंने अतिरिक्त समय में बायर्न की पेनल्टी में आर्येन रोबेन के शाट को विफल किया और टीम को शूट आउट में पहुंचाने में मदद की।
द्रोग्बा के लिए विजयी स्पाट किक बेहतरीन रही और आईवरी के इस 34 वर्षीय स्ट्राइकर के लिए यह शाट परीकथा के अंत की तरह रहा क्योंकि उन्हें चार साल पहले मास्को में चैम्पियंस लीग के फाइनल के दौरान अंतिम मिनटों में मैदान से बाहर कर दिया गया था जिसमें चेल्सी को हार मिली थी।
द्रोग्बा ने कहा, ‘मास्को में यह काफी कठिन रहा था क्योंकि खिलाड़ियों, क्लब और प्रशंसकों के लिए यह काफी दर्दनाक था। आज हम इसे बदलने में सफल रहे और यह मैच काफी रोमांचक रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चेल्सी को खुशी देना चाहता था इसलिए मैं खुश हूं कि हम प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने में सफल रहे।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 23:26