चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है पाक क्रिकेट टीम: अकरम

चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है पाक क्रिकेट टीम: अकरम

चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है पाक क्रिकेट टीम: अकरमकराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद और वसीम अकरम को उम्मीद है कि उनकी टीम इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी जीत सकती है। पीसीबी ने मियांदाद को एबोटाबाद में राष्ट्रीय अ5यास शिविर में बल्लेबाजों की मदद के लिये कहा है जबकि अकरम पहले ही वहां तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

दोनों ने खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया। अकरम ने बाद में कहा,‘‘ मैं किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले कहता आया हूं कि काबिलियत को देखते हुए पाकिस्तान खिताब के प्रबल दावेदारों में होगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ जिस तरह फुटबाल में ब्राजील है, उसी तरह क्रिकेट में हमारे पास कुदरती प्रतिभायें हैं । मेरा मानना है कि पाकिस्तान अपना दिन होने पर किसी भी टीम को हरा सकता है।’’ मियांदाद ने बल्लेबाजों को किसी दबाव के बिना इंग्लैंड जाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनसे कहा कि चैम्पियंस ट्राफी किसी दूसरे टूर्नामेंट की तरह खेलो। दबाव लेने और उसी बारे में सोचते रहने से प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 13:42

comments powered by Disqus