Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 13:33

मेलबर्न : चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे भारत को आज यहां चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा और उसे अब कांस्य पदक के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेमी डायर ने दो (पांचवें और 18वें मिनट) तथा कीरेन गोवर्स ने एक (42वें मिनट) गोल किया। भारतीय टीम शुरू से दबाव में आ गयी और उसे गोल करने के बजाय गोल बचाने में अपनी अधिक ताकत खर्च करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया इस तरह से लगातार पांचवां खिताब जीतने की राह पर खड़ा है। वह फाइनल में ओलंपिक रजत पदक विजेता हॉलैंड से भिड़ेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5-2 से हराया।
भारत की इस टूर्नामेंट में चमत्कारिक अभियान भी इसके साथ ही समाप्त हो गया लेकिन वह तीन दशकों में चैंपियन्स ट्रॉफी में पहले पदक की दौड़ में बना हुआ है। भारत तीसरे स्थान के मैच में कल पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत ने इससे पहले चैंपियन्स ट्रॉफी में एकमात्र कांस्य पदक 1982 में जीता था। पाकिस्तान ने 2002 से 2004 के बीच लगातार तीन वर्षों में भारत को कांस्य पदक जीतने से रोक दिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने तेजतर्रार हॉकी का नमूना पेश किया। उसे दूसरे मिनट में ही पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन क्रिस्टोफर सिरीलो का ऊंचा शॉट को फाउल करार दे दिया गया। डायर ने पांचवें मिनट में खाता खोला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पेनल्टी कार्नर पर रिबाउंड पर गोल किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 10:13