चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: सेमीफाइनल में पहुंचा भारतमेलबर्न : भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को हराकर 34वें एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से शनिवार को होगा। गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। आठ बार की ओलम्पिक चैम्पियन भारत लम्बे समय बाद पदक की दौड़ में पहुंचा है।

भारत ने 1982 में कांस्य पदक जीता था जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत को वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश मिला है। टूर्नामेंट में भारत की रैंकिंग अन्य टीमों से सबसे नीचे है। भारत की ओर से नितिन थिमैया ने गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। कप्तान सरदार सिंह का यह 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था।
बेल्जियम को कुल छह पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह इसे गोल में तब्दील करने में असफल रहा। भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर गंवाए। उधर, पाकिस्तान ने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त और मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने जर्मनी को 2-1 से पराजित किया। जर्मनी लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने से वंचित रह गया। पाकिस्तान की ओर से दोनों गोल शकील अब्बासी ने किए। जर्मनी की ओर से अनुभवी मोरिट्ज फ्यूरेस्ट्ज ने एकमात्र गोल किया। मैच के शुरु हुए अभी नौ मिनट हुए थे कि जर्मनी ने पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। पाकिस्तान की ओर से मध्यांतर के बाद दोनों गोल हुए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 16:07

comments powered by Disqus