चैंपियंस लीग के फाइनल में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें पहुंची: हैडिन

चैंपियंस लीग के फाइनल में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें पहुंची: हैडिन

चैंपियंस लीग के फाइनल में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें पहुंची: हैडिनसेंचुरियन : सिडनी सिक्सर्स के कप्तान ब्रैड हैडिन ने माना कि उनके खिलाड़ियों ने कल यहां सेमीफाइनल में अंतिम गेंद पर मिली जीत के दौरान थोड़ी घबराहट दिखायी लेकिन उन्होंने कहा कि दो सर्वश्रेष्ठ टीमों ने चैंपियन्स लीग के फाइनल में जगह बनायी है। सिडनी ने यहां नाशुआ टाइटन्स को आखिरी गेंद तक खिंचे मैच में दो विकेट से पराजित किया। उसे रविवार को होने वाले फाइनल में एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी टीम हाईवेल्ड लायन्स से भिड़ना है।

हैडिन ने मैच के बाद कहा, हम अवांछित परिस्थिति से बाहर निकल गये। आप किसी भी प्रारूप में क्यों नहीं खेल रहे हों आपको अपने कौशल का प्रदर्शन करना होता है। हम थोड़ा घबरा गये थे लेकिन हम फाइनल खेलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हम इस मैच के बारे में कुछ भी सोच सकते हैं लेकिन सचाई यही है कि हम रविवार को फाइनल खेलेंगे। हम इससे पहले भी लायन्स के खिलाफ खेले हैं और उनका प्रदर्शन भी हमारे जैसा रहा है। मैं समझता हूं कि दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में पहुंची हैं। टाइटन्स के कप्तान मार्टिन जार्सवेल्ड बहुत निराश थे क्योंकि उनकी टीम ने हाथ में आया मैच गंवा दिया था।

वान जार्सवेल्ड ने कहा, वास्तव में यह बेहद निराशाजनक है। लेकिन हमने जिस तरह से कड़ा मुकाबला किया उस पर मुझे गर्व है। हमने बल्लेबाजी में अच्छी वापसी की। शीर्ष क्रम में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और यही हमारी हार का कारण बना। यह हार पचा पाना मुश्किल है। शेन वाटसन के स्वदेश लौट जाने के कारण सिडनी सिक्सर्स ने स्टीव ओ कैफी को पारी का आगाज करने के लिये भेजा और उन्होंने टीम को तूफानी शुरुआत दी। ओ कैफी को मैन आफ द मैच चुना गया।

उन्होंने कहा, हैडिन ने तीन दिन पहले मुझसे पूछा था कि क्या मैं पारी की शुरुआत करना चाहूंगा और मैं खुशी से उछल पड़ा। संभवत: यह पहली बार है जबकि बिना विकेट लिये मैं मैन ऑफ द मैच बना लेकिन मैं इससे खुश हूं। हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अब हम फाइनल में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 13:55

comments powered by Disqus