चैंपियंस लीग टी20: धवन और पार्थिव के तूफान में उड़े मरून्स

चैंपियंस लीग टी20: धवन और पार्थिव के तूफान में उड़े मरून्स

चैंपियंस लीग टी20: धवन और पार्थिव के तूफान में उड़े मरून्समोहाली : कप्तान शिखर धवन और पार्थिव पटेल के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की तूफानी शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 के एकतरफा क्वालीफायर मैच में आज यहां कांदुरता मरूंस को आठ विकेट से हरा दिया। बेहतरीन फार्म में चल रहे मैन ऑफ द मैच धवन (71) और पार्थिव (52) ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की जिससे हैदराबाद की टीम ने मरून्स के 169 रन के लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते दो विकेट पर 174 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। तिषारा परेरा (11 गेंद में नाबाद 32, चार चौके और दो छक्के) ने नुवान कुलशेखरा की लगातार गेंदों पर चौका और फिर छक्का जड़कर सनराइजर्स को जीत दिलाई।

इससे पहले मरून्स ने आईपीएल 2013 में सनराइजर्स की ओर से खेलने वाले कुमार संगकारा (नाबाद 61) और कप्तान लाहिरू थिरिमाने (54) के अर्धशतकों की मदद से तीन विकेट पर 168 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन धवन और पार्थिव ने इसे बौना साबित कर दिया। हैदराबाद की टीम को पार्थिव और धवन ने शानदार शुरूआत दिलाई। पार्थिव ने लाहिरू जयरत्ने और नुवान कुलशेखरा के ओवर में दो-दो चौके मारे जबकि धवन ने दिलहारा लोकुहेतिगे पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद अजंता मेंडिस का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया। दोनों ने पावर प्ले के छह ओवर में 58 रन बटोरे। बायें हाथ के इन दोनों की बल्लेबाजों को बाउंड्री जड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई। दोनों ने 11वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया।

धवन और पार्थिव दोनों ने 12वें ओवर में लोकुहेतिगे की गेंद पर एक-एक रन के साथ क्रमश: 35 और 37 गेंद में अर्धशतक पूरे किए। पार्थिव हालांकि इसके बाद जयसूर्या की गेंद पर जयरत्ने को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े। हैदराबाद की टीम को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 47 रन की दरकार थी। धवन ने जयरत्ने पर दो चौके जड़े लेकिन मेंडिस की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में कुलशेखरा को कैच थमा बैठे। उनकी 53 गेंद की पारी में 11 चौके शामिल रहे। हैदराबाद को इसके बाद जीत के लिए 23 गेंद में 33 रन की दरकार थी। परेरा और जेपी डुमिनी (नाबाद 06) को यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

इससे पहले संगकारा ने 46 गेंद की अपनी पारी में सात जड़े जबकि थिरिमाने ने 54 रन की अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के मारे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए उस समय 10 . 5 ओवर में 89 रन की साझेदारी की जब टीम 33 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी। संगकारा ने अंत में दिलहारा लोकुहेतिगे (नाबाद 21) के साथ सिर्फ 4.1 ओवर में 46 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

धवन ने टास जीतने के बाद मरून्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (19) ने तेज गेंदबाज डेल स्टेन के पहले दो ओवरों में लगातार दो-दो चौके मारे। बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इशांत शर्मा की शरीर के काफी करीब की गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर पार्थिव को कैच दे बैठा।

संगकारा और थिरिमाने ने सतर्क शुरुआत के बाद कुछ अच्छे शॉट खेले। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 66 रन तक पहुंचाया। थिरिमाने ने सैमी पर चौका जड़ने के बाद जेपी डुमिनी और अपने हमवतन तिषारा परेरा पर छक्का जड़ते हुए रन गति बढ़ाई। संगकारा ने परेरा की गेंद को पुल करके डीप मिडविकेट पर चार रन के लिए भेजकर 14वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया।

थिरिमाने ने इशांत पर चौका और फिर अगली गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसी ओवर में एक और चौका जड़ने के बाद इशांत की धीमी गेंद को पूरी तरह से चूककर बोल्ड हो गए। संगकारा ने भी पहले स्टेन और फिर परेरा पर चौके के साथ 36 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए।

संगकारा ने दिलहारा लोकुहेतिगे के साथ अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे। लोकुहेतिगे ने 10 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने अंतिम 12 ओवर में 120 रन जुटाए।

सनराइजर्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज इशांत शर्मा रहे जिन्होंने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। परेरा और स्टेन हालांकि काफी महंगे साबित हुए। परेरा ने 43 जबकि स्टेन ने 35 रन लुटाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 22:08

comments powered by Disqus