Last Updated: Tuesday, September 20, 2011, 08:04
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो.कोलकाता. चैंपियंस लीग टी-20 के तीन मैच बारिश के कारण कोलकाता के ईडन गार्डन से बाहर आयोजित किए जा सकते हैं. कोलकाता में लगातार हो रही मानसूनी बारिश की वजह से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) इन मुकाबलों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर विचार कर सकता है.
सीएबी के एक अधिकारी के मुताबिक, ''इस तरह की स्थिति में हम यहां मैच कैसे आयोजित कर सकते हैं? हमें पिच को तैयार करने के लिए समय चाहिए. यदि मैच को ऐसी स्थिति में आयोजित किया जाए और बिना गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?''
उधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई ने इस पर अंतिम निर्णय लेने का फैसला सीएबी पर छोड़ दिया है. इस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को लिया जाएगा.
यदि ईडन गार्डन में ये मुकाबले आयोजित नहीं किए जाते हैं तो उसे हैदराबाद स्थानांतरित किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इस मैदान पर चैम्पियंस लीग के मुख्य चरण के मुकाबले 25, 27 और 29 सितम्बर को खेले जाने हैं.
गौरतलब है कि ईडन गार्डन कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इस टीम के मालिक हैं.
First Published: Tuesday, September 20, 2011, 13:35