Last Updated: Friday, August 30, 2013, 09:06
कोलंबो : कुमार संगकारा आगामी चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में आईपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स के बजाय श्रीलंका की चैंपियन टीम कांदुराता की तरफ से खेलेंगे। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने गुरुवार को कहा, मैं चैंपियन्स लीग में कांदुराता टीम की तरफ से खेलूंगा।
कांदुराता टीम ने हाल में श्रीलंका सुपर 4 लीग के जरिये क्वालीफाई किया। संगकारा ने कहा, यह मसला श्रीलंका क्रिकेट सुलझाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि मुझे कांदुराता की तरफ से खेलना चाहिए। यदि मैं टीम चुनने के लिये स्वतंत्र होता जहां मुझे जुर्माना नहीं भुगतना पड़ता तो फिर मैं निश्चित तौर पर कांदुराता को चुनता। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 09:06