Last Updated: Monday, June 3, 2013, 09:31

कराची : वसीम अकरम और शोएब अख्तर का मानना है कि इंग्लैंड में शुरू होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान के पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के हालातों में सफलता हासिल करने के लिये महत्वपूर्ण चीज पाकिस्तानी टीम का एकजुट प्रयास होगी।
अख्तर ने कहा, ‘‘टीम में काफी प्रतिभा है और इसमें संतुलन है। लेकिन चैम्पियंस ट्राफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के मैच के दिन जीत दर्ज करने के लिये उन्हें योगदान देना होगा। ’’ अकरम को इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिये संतुलित टीम भेजी है।
उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की टीम खतरनाक है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ मैच कठिन होंगे लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम में प्रदर्शन करने की आक्रामकता और उम्मीदों के अनुरूप खेलने की क्षमता है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 09:31