Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 11:15

एंटीगा एवं बारबुडा : आल राउंडर ड्वेन ब्रावो को अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्राफी के लिये वेस्टइंडीज का कप्तान बनाया गया है। ब्रावो को डेरेन सैमी की जगह वनडे टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सैमी टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान रहेंगे।
इस साल कैरेबिया में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिये ब्रावो को सैमी की जगह कप्तान बनाया गया था जिसमें टीम ने वाइटवाश किया था। ब्रावो को छह से 23 जून तक इंग्लैंड में होने वाले टूर्नामेंट के लिये कल चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सौंपी गयी है।
चयन समिति के अध्यक्ष क्लाडे बट्स ने कहा, ‘‘टेस्ट और टी20 के परिणामों में लगातार सुधार हो रहा है और सैमी ने टीम की अगुवाई में जो शानदार काम किया है, वह इसके लिये प्रशंसा का हकदार है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे वनडे परिणाम इतने अच्छे नहीं रहे हैं और हमें लगता है कि प्रारूप में टीम का कप्तान बदलना अच्छा होगा। ’’ उनतीस वर्षीय ब्रावो ने 2004 में वनडे आगाज किया था और 137 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2,311 रन बनाये हैं और 160 विकेट झटके हैं।
अंगुली में चोट के कारण किरोन पोलार्ड के नाम पर चयन के लिये विचार नहीं किया गया। वेस्टइंडीज की टीम चैम्पियंस ट्राफी में ग्रुप बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ है।
टीम इस प्रकार है : ड्वेन ब्रावो (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, सुनील नरेन, किरोन पोलार्ड, रवि रामपाल, केमार रोच, डेरेन सैमी, मालरेन सैमुअल्स, रामनरेश सरवन, डेवोन स्मिथ। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 11:15