Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 15:26

मेलबर्न : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड को 4-2 से पराजित किया।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, भारत ने शनिवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 3-1 से शिकस्त दी थी।
भारतीय टीम पूल-ए में शीर्ष पर है और अब उसका अगला मुकाबला सोमवार को जर्मनी से है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 15:26