चैम्पियंस लीग : ऑकलैंड-स्कॉर्चर्स में घमासान आज

चैम्पियंस लीग : ऑकलैंड-स्कॉर्चर्स में घमासान आज

चैम्पियंस लीग : ऑकलैंड-स्कॉर्चर्स में घमासान आजसेंचुरियन: चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले अपने अंतिम लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड की ऑकलैंड और आस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स टीमें आमने-सामने होंगी। ऑकलैंड की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की होगी। स्कॉर्चर्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में स्कॉचर्स टीम भी अपना अंतिम लीग मुकाबला जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी।

ऑकलैंड ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे एक में जीत जबकि एक मुकाबले में हार मिली है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। छह अंक लेकर ऑकलैंड की टीम ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर है।

यदि ऑकलैंड की टीम इस मुकाबले को जोरदार तरीके से जीतने में सफल रहती है और दिल्ली डेयरडेविल्स अपने अंतिम लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस को भारी अंतर से मात देती है तो ऑकलैंड 10 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

इस ग्रुप से कोलकाता नाइटराइडर्स और स्कॉर्चर्स पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। टाइटंस के तीन मैचों से आठ अंक है जबकि डेयरडेविल्स के इतने ही मैचों से 10 अंक हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 09:32

comments powered by Disqus