चैम्पियंस लीग: टॉस जीत टाइटंस ने किया गेंदबाजी का फैसला

चैम्पियंस लीग: टॉस जीत टाइटंस ने किया गेंदबाजी का फैसला

चैम्पियंस लीग: टॉस जीत टाइटंस ने किया गेंदबाजी का फैसलासेंचुरियन : टाइटंस टीम ने मंगलवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाफ चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इसी मैदान पर दिन में खेले गए इस ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स के हाथों ऑकलैंड एसेस की हार के साथ टाइटंस को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया है। ऐसे में यह मैच परिणाम के लिहाज से अहम नहीं होगा लेकिन टाइटंस टीम मनोबल की खातिर यह मैच जरूर जीतना चाहेगी।

इस चैम्पियनशिप में डेयरडेविल्स के रूप में एकमात्र आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम बची हुई है। डेयरडेविल्स रविवार को आस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज कर कुल 10 अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। टाइटंस आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 21:52

comments powered by Disqus