Last Updated: Monday, October 15, 2012, 23:22

केपटाउन : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के तहत न्यूलैंड्स मैदान पर सोमवार को खेले जा रहे एकमात्र मुकाबले में मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस टीम के समक्ष जीत के लिए 138 रनों की चुनौती पेश की है।
नाइटराइडर्स ने अपने कोटे के ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर कुल 137 रन बनाए। उसकी ओर से ब्रेडन मैक्लम ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिसला ने 38 रनों का अहम योगदान दिया। अंतिम ओवरों में यूसुफ पठान का बल्ला खामोश ही रहा और उन्होंने अपने अंदाज के विपरीत 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए।
मैकलम ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से अपने 40 रन बटोरे वहीं बिसला ने 38 रनों की अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्का लगाया। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई, वह भी 41 गेंदों में।
कप्तान गौतम गम्भीर ने पांच रन बनाए जबकि जैक्स कालिस और मनोज तिवारी अपना खाता भी नहीं खोल सके। शाकिब अल हसन ने 15 रनों का योगदान दिया।
यूसुफ पठान 22 रन बनाकर और रजत भाटिया नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 29 रनों की नाबाद साझेदारी की।
ऑकलैंड की ओर से अजहर महमूद ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के कोट में सिर्फ 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। एक समय नाइटराइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 72 रन था लेकिन इसी स्कोर पर महमूद ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज उसे बैकफुट पर धकेल दिया और नाइटराइडर्स टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
महमूद के अलावा ऑकलैंड की ओर से काइले मिल्स, माइकल बेट्स और रॉनी हीरा को एक-एक विकेट हासिल हुए।
नाइटराइडर्स टीम अपने पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों करारी शिकस्त झेल चुकी है जबकि ऑकलैंड टीम ने क्वालीफाइंग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के बूते मुख्य दौर में जगह बनाई है।
नाइटराइडर्स टीम के लिए अच्छी बात यह है कि हरफनमौला जैक्स कालिस फिट हैं और वह आज के मुकाबले में खेल रहे हैं। नाइटराइडर्स ने तेज गेंदबाज ब्रेट ली की जगह शाकिब अल हसन को टीम में स्थान दिया है। ऑकलैंड एसेस टीम ने कोई परविर्तन नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 21:27