चैम्पियंस लीग: प्रतिष्ठा भी गंवाई मुंबई इंडियंस,12 रन से हारी

चैम्पियंस लीग: प्रतिष्ठा भी गंवाई मुंबई इंडियंस,12 रन से हारी

चैम्पियंस लीग: प्रतिष्ठा भी गंवाई मुंबई इंडियंस,12 रन से हारी डरबन : सिडनी सिक्सर्स ने सोमवार को यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बी ग्रुप के अंतिम और बेमानी मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी जिससे आईपीएल की यह टीम टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी।

मुंबई इंडियंस का अभियान इस टूर्नामेंट में निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ क्योंकि उसे पिछले चार मैचों में आज तीसरी हार झेलनी पड़ी जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

ग्रुप बी से पहले ही लायंस के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिडनी सिक्सर्स के लिए यह जीत टूर्नामेंट के अगले दौर के लिए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगी क्योंकि टीम ने इतने कम लक्ष्य का बेहतरीन ढंग से बचाव किया।

मुंबई इंडियंस की अनुशासित गेंदबाजी से सिडनी सिक्सर्स की टीम भले ही सात विकेट पर 136 रन का स्कोर ही खड़ा कर पायी हो लेकिन उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट खोने से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी।

सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (26) और सचिन तेंदुलकर (22) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 52 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत कराई। मोइसेस हेनरिक्स की गेंद पर स्मिथ क्रीज से लौटने वाले पहले बल्लेबाज रहे और टीम के स्कोर में एक ही जुड़ सका था कि तेंदुलकर भी इसी ओवर में बोल्ड हो गए। वह पिछले कुछ मैचों की तरह आज भी बोल्ड हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 00:33

comments powered by Disqus