चैम्पियंस लीग : लायंस ने यॉर्कशायर को दी 5 विकेट से शिकस्त

चैम्पियंस लीग : लायंस ने यॉर्कशायर को दी 5 विकेट से शिकस्त

चैम्पियंस लीग : लायंस ने यॉर्कशायर को दी 5 विकेट से शिकस्तजोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की हाइवेल्ड लायंस ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के एक मुकाबले में इंग्लैंड की यॉर्कशायर टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद लायंस सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है।

यॉर्कशायर की ओर से रखे गए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस ने चार गेंद शेष रहते 134 रन बनाए। लायंस की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान एल्वीरो पीटरसन और गुलाम बोदी ने की। पीटरसन को 19 रन के निजी योग पर ओलिवर हैनन-डेलबॉय की गेंद पर डेन हॉड्ग्सन ने कैच किया।

बोदी के रूप में लायंस का दूसरा विकेट गिरा, जिन्हें स्टीवन पैटर्सन की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। बोदी ने आठ रन बनाए।

नील मैकैंजी 13 रन बनाकर आउट हुए। मैकेंजी को अजीम रफीक की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। क्विंटन डी कोक ने 32 रन का योगदान दिया। कोक को इयेन वार्डलॉ ने हॉड्ग्सन के हाथों कैच कराया।

ड्वेन प्रिटोरियस 13 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैटर्सन की गेंद पर स्थानपन्न खिलाड़ी ई.विल्सन ने कैच किया। जीन सिम्स (27) और थामी सोलेकिले (4) नाबाद लौटे। यॉर्कशायर की ओर से पैटर्सन ने दो जबकि वॉर्डलॉ, डेलबॉय और रफीक ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले, यॉर्कशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 131 रन बनाए जिसमें फिल जैक्स के सबसे अधिक 31 रन शामिल हैं। लायंस ने टॉस जीतकर यॉर्कशायर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

कप्तान और सलामी बल्लेबाज एंड्रयू गाले और जैक्स ने यॉर्कशायर को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। गाले के रूप में यॉर्कशायर का पहला विकेट गिरा। उन्हें प्रिटोरियस की गेंद पर सोलेकिले ने कैच किया। गाले ने 26 गेंदों पर 21 रन बनाए।

जोय रूट कुछ खास नहीं कर सके और वह पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रूट को एरॉन फांगिसो ने सोहेल तनवीर के हाथों कैच कराया। जैक्स के रूप में यॉर्कशायर का तीसरा विकेट गिरा। जैक्स को पीटरसन ने बोल्ड किया।

गेरी ब्लांस 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फागिंसो ने डिर्क नैंस के हाथों कैच कराया। एडम लीथ 21 रन के निजी योग पर आउट हुए। लीथ को क्रिस मोरिस की गेंद पर नैंस ने कैच किया। लीथ ने ने ब्लांस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े।

अदिल राशिद के रूप में यॉर्कशायर का छठा विकेट गिरा, जिन्हें आठ रन के निजी योग पर तनवीर की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। रफीक को चार रन के निजी योग पर तनवीर ने फांगिसो के हाथों कैच कराया। हॉड्ग्सन 10 रन पर नाबाद रहे।

लायंस की ओर से तनवीर और फांगिसो ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोरिस, पीटरसन और प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट झटका।(एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 18:03

comments powered by Disqus