चैम्पियंस लीग : सिक्सर्स को 164 रन का लक्ष्य

चैम्पियंस लीग : सिक्सर्स को 164 रन का लक्ष्य

चैम्पियंस लीग : सिक्सर्स को 164 रन का लक्ष्यसेंचुरियन : स्थानीय टाइटंस टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर शुक्रवार को खेले जा रहे चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स टीम के समक्ष जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। उसकी ओर से डेविड वाइसे ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों का सामना किया और छह चौके और तीन छक्के लगाए।

टाइटंस की ओर से हेनरी डेविड्स ने 59 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 81 रनों की साझेदारी की वह भी सिर्फ 39 गेंदों पर।

सिडनी की ओर से मिशेल स्टार्क ने दो विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड, पैट कुमिंस और मोइसेस हेनरिक्स को एक-एक सफलता मिली।

मौजूदा बिग बैश लीग चैम्पियन आस्ट्रेलिया की सिक्सर्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने चारों मैच जीते हैं। उसने चार मैचों से 16 अंक अर्जित कर ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

उधर, टाइटंस को घरेलू दर्शकों का फायदा मिल सकता है। टाइटंस ने लीग स्तर पर खेले अपने चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबले में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी।

उसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। 10 अंकों के साथ टाइटंस ने ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 21:05

comments powered by Disqus