Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 20:04
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड और वेल्स में 6 से 23 जून तक होने वाले चैम्पियन्स ट्राफी 2013 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप चरण और अभ्यास मैचों के लिए गुरुवार को अंपायरों और मैच रैफिरियों की नियुक्ति की घोषणा की। इस टूर्नामेंट में एमिरेट्स एलीट पैनल के क्रिस ब्राड, जवागल श्रीनाथ और एंडी पाइक्राफ्ट मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे।
आईसीसी अंपायरों के एमिरेट्स एलीट पैनल के 12 अंपायर बिली बोडेन, अलीम दार, कुमार धर्मसेना, स्टीव डेविस, मराइस इरासमस, इयान गोल्ड, टोनी हिल, रिचर्ड कैटलब्रा, नाइजेल लांग, ब्रूस आक्सनफोर्ड, असद राउफ और रोड टकर टूर्नामेंट में अंपायर होंगे।
तीन आयोजन स्थलों कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, एजबस्टन और द ओवल में होने वाले अभ्यास मैचों के लिए भी अंपायरों की नियुक्ति की घोषणा की गई। अतीत की आईसीसी प्रतियोगिताओं में अभ्यास मैचों में आधिकारिक वनडे मैचों का दर्जा नहीं था। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अंपायरों की नियुक्ति बाद में की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 20:04