Last Updated: Monday, November 28, 2011, 10:11
कटक: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती मैच की पूर्व संख्या पर सोमवार को भारत को झटका लगा जब तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार चोट के कारण मंगलवार को होने वाले मैच से बाहर हो गये।
कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यह तेज गेंदबाज कल टीम के साथ जुड़ेगा और उनके विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे वनडे तक फिट होने की उम्मीद है।
सहवाग ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रवीण कुमार को चोट लगी है इसलिए वह पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। हमें उसके मंगलवार को टीम से जुड़ने और दूसरे वनडे तक फिट होने की उम्मीद है।’
प्रवीण कुमार की गैर मौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई आर विन यकुमार करेंगे जबकि उमेश यादव और वरूण आरोन उनका साथ निभाएंगे।
(एजेसी )
First Published: Monday, November 28, 2011, 15:43