Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 12:09
मुम्बई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुम्बई इंडियंस को मुख्य तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के चोटिल होने से तगड़ा झटका लगा है। पीठ में तकलीफ से जूझ रहे मलिंगा उपचार के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। मलिंगा दो सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल के पांचवें संस्करण में मलिंगा ने अपना अंतिम मैच 11 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 16 अप्रैल को खेले गए मैच में वह नहीं खेल पाए थे।
वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' ने श्रीलंका क्रिकेट के सचिव निशांथा राणातुंगा के हवाले से लिखा है, वह (श्रीलंका में) उपचार के दौर से गुजर रहे हैं।
यद्यपि मलिंगा कितने समय के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं इस बारे में रणातुंगा ने कुछ नहीं कहा। रणातुंगा ने कहा कि मलिंगा के इस चोट का श्रीलंका टीम के फिजियो द्वारा मूल्यांकन किया जाना है। इसके बाद ही उनकी वापसी के बारे में पता चलेगा।
उल्लेखनीय है कि मलिंगा रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने के बाद टीम के अभ्यास शिविर में हिस्सा नहीं लिए थे और वह 16 अप्रैल की सुबह वह श्रीलंका लौट गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 17:39