‘चोटिल’ साइना नेहवाल ने दिया वाकओवर

‘चोटिल’ साइना नेहवाल ने दिया वाकओवर

‘चोटिल’ साइना नेहवाल ने दिया वाकओवरलखनऊ : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज शहीद के.एल. गर्ग-सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री के अपने पहले मुकाबले में आज चोट और थकान का हवाला देकर रूसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच बीच में ही छोड़ दिया।

सैयद मोदी ग्रां प्री में खेलने के प्रति कल अप्रत्यक्ष रूप से अनिच्छा जाहिर कर चुकी साइना आयोजकों के मनाने पर खेलने के लिये राजी हो गयी थीं और आज वह रूस की सेनिया पोलिकारपोवा के खिलाफ मुकाबले में उतरीं भी, लेकिन वह पूरा मैच नहीं खेल सकीं। साइना ने मुकाबले में पहला गेम 21-17 से जीत लिया था और दूसरे गेम में 20-18 से बढ़त भी हासिल कर ली थी लेकिन इसी दौरान मैच प्वाइंट पर अचानक उन्होंने मुकाबला बीच में ही छोड़ने का फैसला किया।

मुकाबला छोड़ने के बाद साइना ने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि उन्हें घुटने में कुछ दिक्कत है जो आज मैच में और उभर आयी। स्टार खिलाड़ी साइना ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट के मद्देनजर उन्होंने इस मुकाबले को छोड़ना ही बेहतर समझा। साइना ने कहा कि वह भारत के टूर्नामेंट में खेलना चाहती थीं और रूसी खिलाड़ी को मजबूरन वाकओवर देने का उन्हें दुख है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 16:07

comments powered by Disqus