Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 11:18
वेलिंगटन : अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ग्रोइन की चोट के कारण भारतीय दौरे पर नहीं आ पाएंगे। पूर्व कप्तान विटोरी वेस्टइंडीज दौरे में चोटिल हो गए थे और वह भारतीय दौरे तक फिट नहीं हो पाएंगे।
खराब दौर से गुजर रही न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि विटोरी पिछले कई वर्षों से उसके स्पिन आक्रमण के अगुआ हैं और उन्हें भारतीय पिचों का अच्छा अनुभव है।
न्यूजीलैंड ने 23 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें विटोरी की जगह भारतीय मूल के स्पिनर जीतन पटेल को शामिल किया गया है जो अभी काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं।
जीतन के अलावा टीम में भारतीय मूल के एक अन्य स्पिनर तरुण नेथुला भी शामिल हैं। आलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन ने भी टीम में वापसी की है।
न्यूजीलैंड की चयनसमिति के अध्यक्ष किम लिटिलजान ने कहा, भारतीय दौरा बहुत बड़ी चुनौती होगा और इससे खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिलेगा। दुर्भाग्य से विटोरी दौरे के समय तक फिट नहीं हो पाएंगे लेकिन उनकी अनुपस्थिति में जीतन पटेल को टीम में वापसी का मौका मिला है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 11:18