Last Updated: Monday, September 3, 2012, 09:07
लंदन : इंग्लैंड ने लॉर्डस के मैदान में चौथे वन-डे मैच में आज छह विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड इस श्रृंखला में 2-1 से आगे हो गया है । अभी एक और मैच खेला जाना है।
इंग्लैंड की जीत में इयान बेल की 88 रनों की पारी का विशेष योगदान रहा। इंग्लैड ने चार विकेट पर 224 रन बना लिए। दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 220 रन बनाए थे।
First Published: Monday, September 3, 2012, 09:07