Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 19:59
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे चरण के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी अगले साल जनवरी में चेन्नई या कोलकाता में करायी जाएगी।
आईपीएल सूत्रों के अनुसार यह नीलामी या तो 12 जनवरी को चेन्नई में या फिर आठ दिन बाद कोलकाता में आयोजित की जाएगी। राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया।
पाकिस्तान के क्रिकेटरों को इस बार आईपीएल की नीलामी में शामिल किया जाएगा या नहीं, इसका फैसला अगली बैठक में लेकिन नीलामी से पूर्व कर लिया जाएगा।
पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने शुरुआती 2007 के सत्र में भाग लिया था लेकिन 2008 में मुंबई में हुए आंतकवादी हमले के बाद से इन्हें इससे बाहर रखा गया था।
इस बीच किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने मतभेद समाप्त करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को जुर्माने के तौर पर एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया। पंजाब की इस कथित तौर पर नियमों के उल्लंघन के बाद अपना अनुबंध समाप्त किए जाने के बाद फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को पंचाट में खींचा था।
सूत्र के अनुसार,‘किंग्स इलेवन ने हर्जाना देकर बीसीसीआई से अपना विवाद सुलझा लिया है।
पंचाट की कार्रवाई पूरी होने तक किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल का हिस्सा बनी रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 19:59