Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 13:51

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के बरखास्त क्रिकेट कोच मिकी आर्थर ‘बेहद निराश और हताश’ हैं कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके गोपनीय मुकदमे की सामग्री मीडिया के पास पहुंच गई जिससे काफी विवाद हुआ।
आर्थर ने बयान में कहा कि मैं बेहद निराश और हताश हूं कि गोपनीय दस्तावेज किसी ने मीडिया को दे दिए। उन्होंने कहा कि एफडब्ल्यूसी को दी गई याचिका में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़े जो मुद्दे मैंने उठाए थे वे काफी संवेदनशील थे। यही कारण है कि मैंने उन्हें गोपनीय रखा था।
आर्थर ने कहा कि मैंने इन्हें गोपनीय रखा, दुर्भाग्य से अन्य लोगों ने अब इन्हें सार्वजनिक कर दिया। टीम के सदस्य मेरे लिए काफी अहम हैं और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बेहतरी मेरे लिए सर्वोच्च है। आर्थर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय कोच के पद से उन्हें हटाना नस्ली भेदभाव था क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीकी हैं और आस्ट्रेलियाई तरीके को नहीं समझते।
आस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों के मुताबिक मेलबर्न की अदालत में जमा कराए कानूनी दस्तावेजों में आर्थर ने कहा है कि कप्तान माइकल क्लार्क और शेन वाटसन के बीच जारी खींचतान के कारण वह खुद को ‘सैंडविच में मांस की तरह’ महसूस कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 13:23