जब इमरान खान ने लगाया सट्टा! - Zee News हिंदी

जब इमरान खान ने लगाया सट्टा!





नई दिल्ली: पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान भी सट्टेबाजी से जुड़े रहे हैं. इमरान खान ने वर्ष 2008 के आम चुनाव में अपनी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ पर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए अपनी पत्नी के भाई को सट्टेबाजी के टिप्स दिए थे. यह रहस्य खुद इमरान खान ने अपनी नई किताब में खोला है.

 

अपनी हाल ही में प्रकाशित किताब  पाकिस्तानः अ पर्सनल हिस्ट्री में इमरान खान ने लिखा है कि मुझे अपनी सियासी पार्टी पर चढ़ा कर्ज उतारने में एक साल लग गया. कर्ज का आखिरी हिस्सा मैंने एकदम अलग तरीके से चुकाया. मैं इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ था और मेरे साले  गोल्डस्मिथ अक्सर मुझसे पूछते रहते थे कि इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में क्या परिणाम होगा.  मुझे पता चला कि गेम में उनकी यह दिलचस्पी स्प्रेड बेटिंग  की वजह से थी.  मैंने मैच देखने का फैसला किया और यह भी तय किया कि गंवाए जा चुके 10,000 पाउंड के ऊपर वह जितना भी कमाएंगे वह मेरी पार्टी तहरीके इंसाफ का कर्ज उतारने में लगेगा.

ब्रिटिश करोड़पति बेन इमरान की पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ के भाई हैं. इमरान खान और जेमिमा ने 1995 में शादी की थी. वर्ष 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया.

 

इमरान खान ने अपनी किताब में लिखा है कि मैंने जिंदगी में कभी जुआ नहीं खेला है. मुझे यह भी समझ नहीं आता कि आखिर उसमें ऐसी क्या बात है जो लोगों को अपनी ओर खींचती है.  मगर, अपनी पार्टी का कर्ज उतारने के लिए अगले दो दिन खेल मैने बेन के साथ देखा और उन्हें बताता गया कि कब क्या करना है.

First Published: Saturday, October 8, 2011, 11:55

comments powered by Disqus