जब खिलखिलाकर हंस पड़े सचिन तेंदुलकर

जब खिलखिलाकर हंस पड़े सचिन तेंदुलकर

जब खिलखिलाकर हंस पड़े सचिन तेंदुलकर ज़ी न्यूज ब्यूरो

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट की दुनिया में चौके-छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में उन्होंने बल्ले की जगह गोल्फ की स्टिक थामकर सबको चौंका दिया। तेंदुलकर गोल्फ के मैदान में उतरे। चेहरे पर कोई झिझक नहीं थी।

गोल्फ का स्टिक थामकर उन्होंने पंटिंग और ड्राइविंग की सोची। इस दौरान उनके साथ शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, रिच बीम, राहिल गंगजी और रीस डेविस जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों मौजूद थे जिनके साथ उन्होंने ड्राइविंग और पटिंग में हाथ आजमाये।

कुछ शॉट उन्होंने जड़ा जरूर लेकिन वह बंकर यानी गोल में नहीं गया तो वह खिलखिलाकर हंस पड़े। उन्होंने लगा कि बंकर में उनका शॉट भले ही नहीं गया हो लेकिन खेल बड़ा ही मजेदार है और उनके मुताबिक गोल्फ का खेल मजेदार है। तेंदुलकर की हंसी यह भी बता रही थी कि खेल नया है तो महारत हासिल करने में कुछ तो वक्त लगेगा।




First Published: Saturday, February 2, 2013, 00:12

comments powered by Disqus