Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 13:59

पाल्लेकल : श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने यहां वेस्टइंडीज पर नौ विकेट की आसान जीत के साथ आईसीसी विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार रात वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 129 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद जयवर्धने (नाबाद 65) और कुमार संगकारा (नाबाद 39) ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को अंतिम चार में जगह दिला दी। श्रीलंका ने सिर्फ 15. 2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, कुल मिलाकर यह टीम का बहुत अच्छा प्रयास था। जब वे हमारे गेंदबाजों को निशाना बना रहे थे तो मैंने लगातार गेंदबाजी में परिवर्तन किया जो सफल रहा। उन्होंने कहा, बल्लेबाजी में कुमार ने अच्छा साथ निभाया। हमने शुरूआत में सतर्कता के साथ बल्लेबाजी को तरजीह दी लेकिन पहले 12 ओवर के बाद मैंने कुमार से कहा कि अब हमें जल्द से जल्द मैच को समाप्त करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 13:59