Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 19:01

ओडेन्से (डेनमार्क) : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां जापान की मिनात्सु मितानी को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दो महीने के ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी कर रही साइना ने दुनिया की 28वें नंबर की जापान की खिलाड़ी को महिला एकल के दूसरे दौर में 20 मिनट में 21-15, 21-14 से हराया। भारत की यह 22 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में क्वालीफायर लोक यान पून और पांचवीं वरीय टाइन बाउन के बीच होने वाले एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी।
साइना ने धीमी शुरुआत की लेकिन लय में आने के बाद विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। वह पहले गेम में शुरुआत में पिछड़ रही थी लेकिन इसे जीतने में सफल रही। दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 4-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 11-4 तक पहुंचाया। मितानी ने वापसी करते हुए स्कोर 10-11 किया लेकिन साइना ने धैर्य रखते हुए बाजी मार ली। साइना ने 27 स्मैश विनर लगाए जबकि उनकी विरोधी 19 स्मैश विनर ही लगा पाई।
भारतीय खिलाड़ी की मितानी के खिलाफ यह तीसरी जीत है। भारत के उदीयमान खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने दुनिया के नंबर आठ और खिताब के प्रबल दावेदार स्थानीय खिलाड़ी पीटर गेड को उलटफेर का शिकार बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। 19 वर्षीय सौरभ ने छठी वरीयता प्राप्त गेड को 42 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-14 से हराया। हाल में श्रीनगर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पहले दौर में पराजित होने वाले सौरभ का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के सोनी दुई कुनकोरो से होगा।
सौरभ पांच बार के यूरोपीय चैंपियन गेड के सामने दबाव में नहीं आये और उन्होंने कोर्ट पर अपने प्रतिद्वंद्वी की बराबरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मैच के दौरान 15 स्मैश विनर लगाए। अजय जयराम को हालांकि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी पेंगु दु के हाथों 21-19, 8-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 59 मिनट तक चला जिसमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे अजय ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 19:01