जीता श्रीलंका, वनडे में भारत दूसरे स्थान पर - Zee News हिंदी

जीता श्रीलंका, वनडे में भारत दूसरे स्थान पर

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की श्रृंखला में लगातार दो जीत करने वाली श्रीलंकाई टीम की मदद से भारत ने आईसीसी वनडे क्रिकेट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर वापसी की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती तीन वनडे में जीत से मेजबान टीम को दूसरा स्थान गंवा दिया था। लेकिन चौथे और पांचवें मैच में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया जिससे भारत दूसरे स्थान पर वापसी करने में सफल रहा।

 

विराट कोहली तीसरे नंबर से भारत के वनडे रैंकिंग में काबिज सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने पांच पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंचकर शीर्ष 20 में वापसी की है । उन्होंने कल जोहानिसबर्ग में 125 रन की पारी से श्रृंखला में कुल 229 रन का योगदान दिया है।

 

श्रीलंका के उपुल थरंगा और दिनेश चांदीमल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है । थरंगा को आठ पायदान का लाभ हुआ है जिससे वह 35वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि चांदीमल 35 पायदान की छलांग से 65वें नंबर पर पहुंच गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 16:56

comments powered by Disqus