Last Updated: Monday, October 10, 2011, 03:53
चेन्नई. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने रविवार को यहां चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर खिताबी जीत का श्रेय पूरी टीम विशेषकर अपने गेंदबाजों को दिया जो कम स्कोर के बाद भी इसका बचाव करने में सफल रहे.
फाइनल में मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन पर आउट हो गया था लेकिन उसने बेंगलुरु को 108 रन पर ही ढेर कर दिया. हरभजन ने कहा कि क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान और विराट कोहली को आउट करने के बाद ही उन्हें जीत करीब लगने लगी थी. उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जब हम गेंदबाजी के लिये आए तो हम मैच में थे. केवल गेल, दिलशान और कोहली को जल्दी आउट करना जरूरी था जिसमें हम सफल रहे. खिलाड़ियों ने वास्तव में बहुत अच्छा प्रयास किया.’
हरभजन ने माना कि जब उनकी टीम अपेक्षाकृत कम स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटी तो हम निराश और चिंतित थे पर कोच शान पोलाक ने टीम का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा,‘शान ने हम सबसे कहा कि हमें यह मानकर चलना चाहिए कि हम इस स्कोर का बचाव कर सकते हैं. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अनुकूल परिणाम हासिल करने में सफल रहे.’
मैच में तीन विकेट लेने के लिये मैन आफ द मैच भी बने हरभजन ने अपने गेंदबाजों विशेषकर लसिथ मालिंगा और अबू नाचिम की तारीफ की. उन्होंने कहा,‘मालिंगा ने सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं बल्कि अपने करियर में बेजोड़ खेल दिखाया है. उसका जवाब नहीं है. जेम्स फ्रैंकलिन ने अहम भूमिका निभायी. अबू नाचिम गेंदबाजी में हमारा हीरो रहा.’
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान डेनियल विटोरी ने माना कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. उन्होंने अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराने के अलावा मुंबई के गेंदबाजों की भी तारीफ की. विटोरी ने कहा, ‘हमें लग रहा था कि यह मुश्किल है लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है. यह बेंगलुरु की तुलना में बिल्कुल अलग तरह की पिच थी. हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन इसके बाद हमने तेजी से विकेट गंवाए. मुंबई को इस विकेट पर खेलने का अनुभव था और उसने अच्छी गेंदबाजी की.’
मालिंगा को गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्हें मुख्य टूर्नामेंट में सर्वाधिक दस विकेट लेने के लिये गोल्डन बॉल का पुरस्कार भी मिला.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 10, 2011, 09:23