Last Updated: Friday, September 30, 2011, 06:26
बेंगलुरू. चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का अभी तक का सफर अच्छा रहा है. लगातार दो मैच जीतकर हरभजन सिंह के अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका के केप कोबराज टीम से होगी. शुक्रवार को मैच जीतकर मुंबई इंडियंस अपने जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी.
अपने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान सचिन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी में खेल रही मुंबई इंडियंस टीम ने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था . वहीं दूसरे मुकाबले में उसने क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम त्रिनिदाद एवं टोबैगो को पराजित किया था.
दक्षिण अफ्रीका की टीम कोबराज ने अब तक दो मैच खेले हैं. एक मैच में उसे हार मिली है जबकि एक में जीत. कोबराज ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स टीम को पराजित किया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे सुपर किंग्स से हार मिली थी. ऐसे में कोबराज का लक्ष्य जीत की पटरी पर लौटना होगा.
केप कोबराज की इस टीम में हर्शेल गिब्स, ओवेश शाह, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, जस्टिन केंप, रोबिन पीटरसन और डेल स्टेन जैसे दिग्गज हैं. इनमें से कई खिलाड़ी नियमित दक्षिण अफ्रीकी टीम के अभिन्न सदस्य रहे हैं. ऐसे में मुंबई को इस टीम के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी.
मुंबई में केरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, मलिंगा, आर. सतीश जैसे कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो विपक्षी गेंदबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं. इनमें पोलार्ड खासतौर पर खतरनाक हैं क्योंकि वह बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं.
वहीं कोबराज की तरफ से स्टेन अगर अपनी गेंदों का जलवा दिखाने में सफल रहे तो फिर मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. लगभग बराबरी की लग रही दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है.
First Published: Friday, September 30, 2011, 12:28