जीत की हैट्रीक चाहेगी भारतीय हाकी टीम - Zee News हिंदी

जीत की हैट्रीक चाहेगी भारतीय हाकी टीम

नई दिल्ली : पहले दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करके प्रबल दावेदार के विशेषण को सही साबित करने वाली भारतीय पुरूष हाकी टीम मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर कल फ्रांस के खिलाफ ओलंपिक क्वालीफायर के तीसरे मैच में उतरेगी तो उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा।

 
सिंगापुर को 15-1 और इटली को 8-1 से रौंदने के बाद भारत का सामना फ्रांस से है जो विश्व रैंकिंग में उससे आठ पायदान नीचे 18वें स्थान पर है। इसके अगले दिन कनाडा के रूप में भारत के सामने कठिन चुनौती है लिहाजा शानदार जीत के साथ माइकल नोब्स की टीम अपना मनोबल उंचा रखकर उतरना चाहेगी।

 
भारत के लिये अच्छा संकेत फारवर्ड पंक्ति और पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञों का अच्छा फार्म है। भारत के लगभग सभी स्ट्राइकरों ने अपने नाम पर गोल दर्ज कराये हैं और स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने कल इटली के खिलाफ हैट्रिक जमाकर विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी।

 
पहले दो मैचों में गोलकीपरों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी लेकिन आगामी कठिन मैचों के लिये भरत छेत्री और पी आर श्रीजेश भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे । कोच नोब्स ने कहा है कि उनकी टीम ने अभी अपनी क्षमता का 70 प्रतिशत ही प्रदर्शन किया है और सही समय आने पर खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

 
उन्होंने कहा ,‘अभी हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है । पहले दो मैच हमारे लिये अ5यास मैच की तरह थे लेकिन हमने उन्हें पूरी संजीदगी से खेला । आगे कठिन चुनौतियां है लेकिन हम उनका सामना करने को तैयार हैं।’ (एजेंसी) 

First Published: Monday, February 20, 2012, 15:42

comments powered by Disqus