जीत के लिये 162 रन काफी था: गंभीर

जीत के लिये 162 रन काफी था: गंभीर

पुणे : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को इंडियन प्रीमियर लीग क्वालीफायर में 18 रन से पराजित करने के बाद कहा 162 रन का स्कोर जीत के लिए काफी था।
उन्होंने कहा, हमें हमेशा से ही लग रहा था कि यह 140-145 के स्कोर वाला विकेट है लेकिन हमने 162 रन बनाए। यूसुफ पठान और लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अंतिम ओवरों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। गंभीर ने कहा, हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। जैक कैलिस ही नहीं बल्कि लक्ष्मीपति बालाजी, इकबाल अब्दुल्ला, सुनील नारायण और अन्य को भी काफी श्रेय जाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 13:55

comments powered by Disqus